Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:दुकान में चोरी का खुलासा, दो युवक चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 5, 2026

SAHARSA:दुकान में चोरी का खुलासा, दो युवक चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

 


हेडलाइन :

सहरसा में दुकान चोरी का खुलासा, दो युवक चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार


खबर :

सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र अंतर्गत विराटपुर गांव स्थित नवीन चौक के समीप एक गुमटी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना बीते शनिवार की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने नवीन चौक के पास स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर दुकान में रखे अंडा, बिस्किट, गैस चूल्हा सहित नगद राशि चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि जांच के दौरान घटना में शामिल दो युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी का एक हजार रुपये नगद तथा अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान विराटपुर गांव निवासी सागर कुमार और नीतीश कुमार के रूप में की गई है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि इस तरह की वारदातों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।