Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9.76 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 15, 2026

SAHARSA/पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9.76 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार

 


सौरबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9.76 ग्राम स्मैक के साथ चार युवक गिरफ्तार

सौरबाजार (सहरसा)। सौरबाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.76 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 13 जनवरी की रात गश्ती एवं विशेष छापेमारी के दौरान भवानीपुर वार्ड संख्या-03 स्थित सुबल यादव के बैठका में की गई।

थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर निकली थी, इसी दौरान सूचना मिली कि भवानीपुर वार्ड संख्या-03 में संदिग्ध अवस्था में चार युवक बैठे हुए हैं, जिनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टाट का दरवाजा हटाकर अंदर झांकने पर चार युवक आपस में बातचीत करते दिखे और पुलिस को देखते ही घबरा गए।

पुलिस द्वारा नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बादल कुमार, लवकुश कुमार, गुड़ कुमार और दिलखुश कुमार बताया। चारों सौरबाजार थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इसके बाद विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से कुल 9.76 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

इस संबंध में सौरबाजार थाना कांड संख्या-15/2026 दिनांक 14 जनवरी 2026 को धारा 8(सी), 21(बी), 25 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस बरामद स्मैक के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते

  1. बादल कुमार, पिता – विनय यादव, निवासी – अजगैवा
  2. लवकुश कुमार, पिता – सुनील यादव
  3. गुड़ कुमार, पिता – सुबल यादव, निवासी – भवानीपुर वार्ड नं-03
  4. दिलखुश कुमार, पिता – रमेश साह, निवासी – जीवछपुर वार्ड नं-08
    (सभी थाना सौरबाजार, जिला सहरसा)

बरामदगी

  • स्मैक — 9.76 ग्राम
  • मोबाइल फोन — 04 (अभियुक्तों के)

छापेमारी दल में शामिल

  • पु.नि. अजय कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, सौरबाजार
  • पु.अ.नि. राहुल कुमार, सौरबाजार थाना
  • पु.अ.नि. ऋतिका कुमारी, सौरबाजार थाना
  • सशस्त्र बल, सौरबाजार थाना

पुलिस ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।