पूर्णियां/भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने छापेमारी करते हुए स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 7 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी पंचायत निवासी मन्टुन कुमार है.
भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़हरी पंचायत के झनकुआ मोड़ के नजदीक एक तस्कर के द्वारा स्मैक का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर स्मैक तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह भवानीपुर नगर पंचायत में सुदामानगर में एक बड़े स्मैक तस्कर से स्मैक लेकर बेचने का काम करता है. कांड संख्या 22/26 दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्कर के बताये ठिकानों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा है. बहुत जल्द स्मैक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया जायेगा.