नरकटियागंज। सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई।
पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रसारित वीडियो में एक युवक हाथ में चोंगा (लाउडस्पीकर का) दिखाते हुए डीजे बाजा पर लगे प्रतिबंध को लेकर नाराजगी जाहिर करता नजर आ रहा है।
वह बार-बार कहता है कि हम लोग सिर्फ चोंगा ही बजाएं? इसी दौरान युवक मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है और उनके नरकटियागंज आने पर मारपीट की धमकी भी देता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान का है। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर दारोगा सोनू कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद वीडियो की जांच कर छापेमारी की गई।
आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शिकारपुर थाने के सिसवा गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।