मधेपुरा में महिला की संदिग्ध मौत, बांसबाड़ी से मिला शव; हत्या की आशंका
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपट्टी वार्ड-14 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर बांसबाड़ी स्थित भूषा घर से बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान भैरोपट्टी वार्ड-14 निवासी हिना प्रवीण (32) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह तीन जनवरी की रात से लापता थीं। काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना मुरलीगंज थाना को दी गई थी। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने भूषा घर में महिला का शव देखा और परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हिना प्रवीण अपने पीछे छह छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें पांच बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि हिना के पति मो. अजाबुल आलम उर्फ बबलू की दो साल पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से वह मजदूरी कर अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही थीं।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के देवर अफरोज आलम और भाई मो. शाहिद ने बताया कि करीब पांच-छह दिन पहले भैरोपट्टी वार्ड-2 निवासी कुंदन कुमार और चंदन कुमार से घास काटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके दौरान हिना प्रवीण को जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के कारण उनकी हत्या की गई है।
इस मामले में मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।