Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:24 घंटे में सुलझी अष्टधातु मूर्ति चोरी की गुत्थी, मधेपुरा पुलिस ने किया सफल उद्भेदन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 7, 2026

MADHEPURA:24 घंटे में सुलझी अष्टधातु मूर्ति चोरी की गुत्थी, मधेपुरा पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

मधेपुरा.

भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मरूवाहा स्थित हनुमान मंदिर से चोरों ने 15 किलो का अष्टधातु की मूर्ति चुरा लिया था. पुलिस ने बुधवार को 24 घंटे में मूर्ति को बरामद कर लिया है. इस मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार है.

 


हेडलाइन:

24 घंटे में सुलझी मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी की गुत्थी, मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई


पूरी खबर:

मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरूवाहा वार्ड संख्या-06 स्थित हनुमान मंदिर से अष्टधातु की करीब 15 किलो वजनी मूर्ति चोरी होने के मामले में मधेपुरा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई मूर्ति समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 जनवरी 2026 की सुबह नरही थाना को सूचना मिली कि ग्राम मरूवाहा वार्ड संख्या-06 स्थित हनुमान मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है। सूचना के आलोक में भर्राही थाना कांड संख्या 03/26, दिनांक 05.01.2026, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।


घटना के सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष भर्राही पु०अ०नि० अरविंद कुमार, पु०अ०नि० अजय कुमार, पु०अ०नि० दुर्गेश कुमार, पु०अ०नि० रामप्रवेश राम, सशस्त्र बल एवं चौकीदार शामिल थे।

टीम द्वारा विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों —
(1) मो. अल्ताफ उर्फ कैफ (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता मो. फिरोज, निवासी अर्राहा वार्ड संख्या-12 तथा
(2) रौशन कुमार (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता बनगी शर्मा, निवासी मरूवाहा वार्ड संख्या-06, थाना भर्राही, जिला मधेपुरा — को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा बताया कि इस कांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति एवं अन्य पूजा सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

बरामद सामान:

  1. अष्टधातु की मूर्ति — 01
  2. पीतल की टूटी घंटी — 03
  3. तांबे का छोटा लोटा — 01
  4. पीतल का छोटा-बड़ा लोटा — 02
  5. पीतल का घंटा — 01

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. मो. अल्ताफ उर्फ कैफ, उम्र 20 वर्ष, पिता मो. फिरोज, निवासी अर्राहा वार्ड संख्या-12
  2. रौशन कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता बनगी शर्मा, निवासी मरूवाहा वार्ड संख्या-06
    (दोनों थाना — भर्राही, जिला मधेपुरा)

मधेपुरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने कहा है कि मंदिर जैसी धार्मिक स्थलों पर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।