12 घंटे में बाइक लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक विधि-विरुद्ध बालक फरार
सहरसा।
सहरसा पुलिस ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई बाइक लूट की घटना का महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक न्यायिक प्रक्रिया के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। फरार किशोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह घटना 6 जनवरी को बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नवोदय कृषि फार्म के पास हुई थी, जहां अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने शशि राय नामक व्यक्ति को हथियार दिखाकर उनकी ग्लैमर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर बनगांव थाना में कांड संख्या 02/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सूचना मिलते ही बनगांव थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
बुधवार की शाम सहरसा सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय सूचना, तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे अपराधियों की पहचान संभव हो सकी।
जांच के क्रम में पुलिस ने लूटकांड में शामिल मनीष कुमार और एक विधि-विरुद्ध बालक को सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास से एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 18/26 दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बनगांव लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कृष्ण नगर, सदर थाना क्षेत्र से सरवन कुमार को लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस कार्रवाई में लूटी गई ग्लैमर बाइक, एक मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और एक देसी कट्टा बरामद किया है।
हालांकि, बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दौरान एक विधि-विरुद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। साइबर डीएसपी ने बताया कि फरार किशोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।