Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/चाय दुकानदार के घर से अंग्रेजी शराब व 84 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 18, 2026

MADHEPURA/चाय दुकानदार के घर से अंग्रेजी शराब व 84 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

हेडलाइन:
शंकरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चाय दुकानदार के घर से अंग्रेजी शराब व 84 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

खबर विस्तार से:
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चाय दुकानदार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही, मारपीट के दो फरार आरोपियों को भी दबोच लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकरपुर बाजार में चाय की दुकान चलाने वाला उमेश कुमार (पिता–राजेश्वर शर्मा, निवासी–दल्ली गाछी) अपने घर से अवैध रूप से नशीली सामग्री की बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार झा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उमेश कुमार के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के बोरों में छिपाकर रखी गई 3 बोतल अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग) और 84 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप (WISCOF) बरामद की। बरामद शराब की कुल मात्रा 2.25 लीटर तथा कफ सिरप की कुल मात्रा 8.4 लीटर बताई गई है। आरोपी के पास से किसी प्रकार का वैध मेडिकल पर्चा या अनुमति पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इसी अभियान के तहत थाना क्षेत्र में लंबित मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। मारपीट के मामले में फरार चल रहे बगबियानी निवासी दिलखुश कुमार और अमोद ऋषिदेव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।