छौड़ाही (बेगूसराय)। छौड़ाही थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में स्थित काली मंदिर को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए भारी उपद्रव मचाया।
निजी जमीन पर बने इस मंदिर में देर रात घुसकर उपद्रवियों ने प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़, आगजनी और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। मंदिर के एक बगल कब्रिस्तान तथा पीछे सरकारी विद्यालय स्थित है। वहीं, आसपास के इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है। जिससे पहले भी ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बनी रहती थी।
मंदिर के पुजारी पांचू महतो एवं उनकी पत्नी ज्योति देवी अपनी बात कहते हुए सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात तक मंदिर में सब कुछ सामान्य था। सोमवार सुबह गणतंत्र दिवस होने के चलते सवेरे उठकर पूजा-पाठ हेतु जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि स्टोर रूम पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों के साथ मंदिर के अंदर गए तो काली मां की एक प्रतिमा का सिर खंडित पाया गया। जबकि दूसरी मुख्य प्रतिमा को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया गया था। इसके साथ ही काली मां के स्वर्ण व चांदी के आभूषण तथा दान पेटी भी गायब थी।
पुजारी दंपती ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
घटना की सूचना मिलते हीं काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और प्रशासन भी हरकत में आ गया।
एसडीएम मंझौल, डीएसपी, छौड़ाही अंचलाधिकारी तथा छौड़ाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सावधानी हेतु गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। सुबह से ही सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
गणतंत्र दिवस में कार्यक्रम के बावजूद माहौल को देखकर अधिकारी गण लोगों को समझाने बुझाने में लगे हैं। वहीं ग्रामीण सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच होने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार मांग कर रहे हैं। पुजारी दंपति भी वहां से उठने को तैयार नहीं है।लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर गहन जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे संभावित सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।