Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पटना हॉस्टल कांड पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान-'दोषी को माला पहनाएंगे नहीं, माला चढ़ाएंगे'. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 26, 2026

BIHAR:पटना हॉस्टल कांड पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान-'दोषी को माला पहनाएंगे नहीं, माला चढ़ाएंगे'.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना हॉस्टल कांड को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पटना हॉस्टल कांड में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद छात्रा से यौन उत्पीड़न की आशंका पुष्ट हुई है।

इसके बाद रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हत्या की जांच कर रहे सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की और पुलिस को खुली छूट देते हुए कहा कि जो भी दोषी है, उसे बिना देरी के गिरफ्तार करें।

मीटिंग में DGP विनय कुमार, ADG CID और IG पटना भी रहे मौजूद

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को मामले पर रियल-टाइम अपडेट लेने के लिए बुलाया था। मीटिंग में DGP विनय कुमार, ADG CID और IG पटना भी मौजूद थे। गृह मंत्री ने पुलिस को बिना देरी किए आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि सम्राट चौधरी ने जांच की प्रगति और अब तक मिले सुरागों के बारे में खास सवाल पूछे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रा की मौत के हर पहलू की अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए और पुलिस को निर्देश दिया कि वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर जांच जल्द से जल्द तार्किक नतीजे पर पहुंचे।

पटना हॉस्टल कांड की मृतक छात्रा की मौत से पूरे राज्य में गुस्सा फैल गया है। विपक्षी दल राजद और कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है। इससे सरकार पर जल्द कार्रवाई करने का भारी दबाव है।

जो दोषी है, उसको छोड़ेंगे नहीं: सम्राट चौधरी

इसके पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि 'मैं कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करता हूं। पुलिस स्वतंत्र है और काम कर रही है। जहानाबाद की बेटी के साथ अत्याचार हुआ, एक-एक चीज की जांच करने का हमने आदेश दिया है, पुलिस एकदम स्वतंत्र है।' डिप्टी सीएम ने कहा कि 'जो दोषी है, उसको माला पहनाने का काम हम नहीं करेगे, हम उसको माला चढ़ाने का काम करेंगे। कोई अगर छोटी बच्ची के साथ इस तरीके का घिनौना काम करता हो, उसको छोड़ेंगे नहीं।'