Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:बिहार को रेलवे की सौगात, 6.22 करोड़ से चमकेगा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 6, 2026

BIHAR:बिहार को रेलवे की सौगात, 6.22 करोड़ से चमकेगा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन

Purnia: पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन को पूरी तरह आधुनिक बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. रेलवे ने इसके विकास के लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपये का बजट जारी किया है और इसके लिए टेंडर यानी निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इस बड़ी राशि से स्टेशन का चेहरा बदला जाएगा, जिससे यहां आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास अनुभव मिल सकेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन

इस योजना के तहत स्टेशन के प्लेटफॉर्म को सुंदर बनाया जाएगा और वहां रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर आधुनिक शौचालय, साफ पीने का पानी और बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियों का इंतजाम होगा. डीआरयूसीसी के सदस्य राजेश यादव ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आएगा.

जताई नाराजगी

विकास की इन योजनाओं के बीच राजेश यादव ने खुद पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यात्रियों के लिए बना वेटिंग रूम बंद पड़ा था, जिसे उन्होंने तुरंत मौके पर ही ताला खुलवाकर चालू करवाया. उन्होंने वहां मौजूद गंदगी और अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और इसकी शिकायत रेलवे के बड़े अधिकारियों से भी की. उन्होंने यात्रियों से सीधे बात कर उनकी समस्याओं को समझा ताकि उन्हें दूर किया जा सके.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

स्टेशन मास्टर से क्या बोले डीआरयूसीसी के सदस्य

निरीक्षण के बाद डीआरयूसीसी के सदस्य राजेश यादव ने अधिकारियों को कड़े लहजे में निर्देश दिए कि स्टेशन पर साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने स्टेशन मास्टर को साफ कहा कि रेलवे स्टेशन किसी भी शहर का आईना होता है, इसलिए यहां की व्यवस्था और स्वच्छता का स्तर हमेशा ऊंचा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी वे इसकी निगरानी करते रहेंगे.