Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:खूंटे से बंधे दो भाइयों की बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 17, 2026

BIHAR:खूंटे से बंधे दो भाइयों की बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

जानकीनगर (पूर्णिया)। आपसी विवाद में एक पक्ष ने मानवता को तार-तार करते हुए दूसरे पक्ष के दो सहोदर भाईयों को खूंटे से बांध जमकर पीटा। इस संदर्भ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 के मधुबन की है। इसमें दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी प्रथम पक्ष की एक महिला ने दर्ज करायी है, जिनमें दोनों पीड़ित भाईयों को नामजद किया है।

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

वीडियो सामने आने पर जानकीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया। दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन थाना में दिया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि चंदन कुमार भारती और कुंदन भारती को खुटे से बांधकर मारपीट करने के मामले में मुकेश कुमार और गजेंद्र कुमार को जेल भेजा गया है। वहीं, पप्पू शर्मा की पत्नी रानी देवी के साथ मारपीट के आरोप में कुंदन भारती और चंदन कुमार भारती को जेल भेजा गया है।

जान मारने की नीयत से मारपीट

प्रथम आवेदन चंदन कुमार भारती की पत्नी दीप देवी ने दर्ज करायी है। इसमें कहा गया है कि आपसी घरेलू विवाद के दौरान मुकेश कुमार शर्मा, गजेंद्र कुमार, रानी देवी, पप्पू शर्मा सहित आठ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से उनके साथ मारपीट की। बचाव में आए उनके पति चंदन कुमार भारती व कुंदन भारती की खूटे से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा गया।

इधर दूसरे पक्ष की रानी देवी (पति पप्पू शर्मा) ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गईं तो विपक्षी पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं।

जान से मारने की धमकी देकर फरार

शोर सुनकर लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसमें चंदन कुमार भारती व कुंदन भारती पर भी मारपीट का आरोप है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए एक पक्ष के कुंदन भारती और चंदन कुमार भारतीय तथा दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार और गजेंद्र कुमार को जेल भेजा है।