Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:पंचायत सरकार भवन में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का सफल आयोजन, सैकड़ों किसानों ने कराया पंजीकरण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 17, 2026

MADHEPURA:पंचायत सरकार भवन में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का सफल आयोजन, सैकड़ों किसानों ने कराया पंजीकरण

हेडलाइन:
श्रीनगर पंचायत सरकार भवन में फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड शिविर का सफल आयोजन, सैकड़ों किसानों ने कराया पंजीकरण

पूरी खबर:मधेपुरा/पप्पू मेहता की रिपोर्ट
घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत सरकार भवन में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) आईडी कार्ड बनवाने के लिए एक विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर में किसान सलाहकार राजेश कुमार पप्पू मेहता एवं राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार की देखरेख में किसानों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण कर फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाया गया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने अपना फार्मर आईडी बनवाया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुगम तरीके से प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अविनाश कुमार ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बीडीओ ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे कृषि योजनाओं, अनुदान, फसल बीमा सहित अन्य लाभ सीधे किसानों तक पहुंच सकेंगे।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) पूजा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में कुल 157 किसानों का फार्मर आईडी कार्ड बनाया गया। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 17 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी पंचायतों में पुनः कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।

शिविर में शामिल किसानों ने पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजन की सराहना की। किसानों का कहना था कि गांव में ही सुविधा मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है और बार-बार प्रखंड कार्यालय जाने की परेशानी से निजात मिली है।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि आगे भी अन्य पंचायतों में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को डिजिटल कृषि व्यवस्था से जोड़ा जा सके और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।