Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:कार से 175 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 5, 2026

BIHAR:कार से 175 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 


ताराबाड़ी में 175 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, पश्चिम बंगाल के दो तस्कर गिरफ्तार

अररिया/ताराबाड़ी। बैरगाछी थाना पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिलीगुड़ी–अररिया मुख्य मार्ग पर मैनापुर चौक के समीप वाहन जांच के दौरान की गई।

थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान सिलीगुड़ी की ओर से आ रही एक कार (बीआर 01 बीजे 9989) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कार को पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 175 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सिलीगुड़ी से शराब की खेप लेकर बिहार में बेचने के लिए ला रहे थे।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के थाना भक्तिनगर, जिला जलपाईगुड़ी निवासी तन्मय अधिकारी (पिता — संपन अधिकारी) और शंकर बोसाक (पिता — मानिक बोसाक) के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुट गई है।