वहीं मृतक के परिजनों की माने तो मृतक की पत्नी का उसके बहनोई से अवैध संबंध था, जिसके विरोध में पत्नी ने अपने बहनोई और मायके के अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई है.
वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग एक माह पूर्व बेगूसराय के डंडारी के रहने वाले मृतक युवक की शादी मुफ्फसिल थाना इलाके के जंगली टोला में हुई थी. शादी के बाद पहली बार पांच दिन पहले वह अपने ससुराल आया था. मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक की पत्नी का उसके बहनोई के साथ अवैध संबंध था, जिसके विरोध में मृतक की पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर युवक की हत्या की है.
युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक युवक बेगूसराय जिले के डंडारी का रहने वाला था. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि ससुराल में एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई है. मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हत्या की घटना में ससुराल वालों का हाथ होने की आशंका है.
पुलिस कर रही जांच
हालांकि, अभी ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस आसपास के लोगों और परिवार वालों से घटना के संबंध में पूछताछ कर हर पहलू की जांच कर रही है. हत्या की घटना में जो भी लोग संलिप्त होंगे वो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.घटना की सच्चाई का पता पुलिस टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.