Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/दस लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, बिहार STF–सहरसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 5, 2025

SAHARSA/दस लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, बिहार STF–सहरसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

हेडलाइन:

दस लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, बिहार STF–सहरसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता


पूरी खबर:

सहरसा। बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में बिहार STF की विशेष टीम और सहरसा जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया। यह कार्रवाई 04 दिसंबर 2025 को की गई।


गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं—


1. सुरज कुमार, पिता स्व. सुनील राय, निवासी संसारपुर, थाना मुफस्सिल, जिला खगड़िया



2. हिमांशु कुमार, पिता बटेश्वर पासवान, निवासी अरैया मानसी, थाना मानसी, जिला खगड़िया



3. अमितेश कुमार उर्फ मोलू, पिता रामभोरसी पासवान, निवासी बाघी वार्ड-11, थाना लोहियानगर, जिला बेगूसराय




इन तीनों को सहरसा जिले के सलखुआ थाना कांड संख्या 199/25, दिनांक 04.12.2025, धारा 308(5) BNS के तहत खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।


रंगदारी का मामला:

04 दिसंबर 2025 को सलखुआ थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत के बाद पुलिस और STF की टीम हरकत में आई और तकनीकी निगरानी व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी गई।


बरामदगी:

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से


02 एंड्रॉइड मोबाइल फोन


01 कीपैड मोबाइल फोन


01 मोटरसाइकिल

बरामद की है।



STF और सहरसा पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध पर कड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और रंगदारी गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान भी की जा रही है।


#BiharPolice #HainTaiyaarHum