अब किसानों को सब्जी बीज पर भी मिलेगा अनुदान, सरकार दे रही 75 प्रतिशत तक सब्सिडी
नवहट्टा (सहरसा)। किसानों की आय बढ़ाने और सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने एक और बड़ी पहल की है। अब प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले 10 प्रकार के सब्जियों के बीज पर 75 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह योजना सब्जी उत्पादन बढ़ाने और किसानों को आधुनिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला कृषि कार्यालय के अनुसार, योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो कृषि विभाग के अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन प्रक्रिया सरल रखी गई है ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।
अधिकारियों ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के प्रयोग से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि खेती की लागत भी कम होगी। इससे किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बदलते मौसम, बढ़ते तापमान और अनियमित वर्षा जैसी चुनौतियों के बीच वैज्ञानिक पद्धति और गुणवत्तापूर्ण बीजों का उपयोग करना किसानों के लिए बेहद आवश्यक हो गया है।
योजना के तहत किसानों को मिर्च, टमाटर, बैंगन, भिंडी, लौकी, करेला, कद्दू, बरबटी और सेम जैसी प्रमुख सब्जियों के उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषि विभाग का मानना है कि इन उन्नत बीजों के उपयोग से खेती अधिक लाभकारी बनेगी और उत्पादन क्षमता में भी सुधार होगा।
जिला कृषि कार्यालय ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे समय पर आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं, ताकि सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुल सके और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।