Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA: ASIखुद शराब-घूस का मज़ा लेते पकड़ा गया! मटन-शराब पार्टी का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 6, 2025

MADHEPURA: ASIखुद शराब-घूस का मज़ा लेते पकड़ा गया! मटन-शराब पार्टी का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

हेडलाइन:
शराबबंदी लागू कराने वाला एएसआई खुद शराब-घूस का मज़ा लेते पकड़ा गया! मटन-शराब पार्टी का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश


मधेपुरा से बड़ी खबर

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना में तैनात एएसआई उत्तम कुमार मंडल का घूस लेते और शराब के साथ मटन का आनंद लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। विडंबना देखिए—शराबबंदी लागू करवाने की जिम्मेदारी जिन पर है, वही शराब पीते हुए कैमरे में कैद हो गए। पूरा मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद एसपी संदीप सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएएसपी प्रवेंद्र भारती को जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।


वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में एएसआई उत्तम कुमार मंडल एक पीड़ित राहुल कुमार से घूस लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह मटन के साथ शराब का स्वाद भी लेते हुए नजर आते हैं।

वीडियो में एएसआई खुलेआम कहते हैं कि—

  • “पुलिस मुख्यालय का रेट बढ़ गया है, इसलिए अब दो हजार-पांच हजार नहीं लेते।”
  • “सीधे 20–25 हजार लेते हैं और काम पारदर्शिता से करते हैं।”
  • “बहुत लोगों को देना पड़ता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि थानाध्यक्ष उन्हें घूस का रेट कम रखने को कहते रहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि “रेट ज्यादा होगा तो काम भी ठोक-बजाकर करेंगे।”


थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि यह वीडियो उनके पदभार ग्रहण करने से पहले का है। मामला सामने आते ही उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।


SP ने क्या कहा?

एसपी संदीप सिंह ने कहा—
“शंकरपुर थाना के एएसआई का वीडियो संज्ञान में आया है। एएसएसपी प्रवेंद्र भारती को जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”