Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:स्मैक के रुपये को लेकर ट्रक ड्राइवर की हत्या: चार दिन बाद खलासी गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा खुलासा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 7, 2025

BIHAR:स्मैक के रुपये को लेकर ट्रक ड्राइवर की हत्या: चार दिन बाद खलासी गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा खुलासा

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के खानकित्ता पुल के पास बीते दिनों ट्रक ड्राइवर पिंटू राम का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक पिंटू राम मधेपुरा का रहने वाला था।

घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ट्रक ड्राइवर पिंटू राम की हत्या उसके ही खलासी मोहम्मद मुख्तार ने की थी। उन्होंने बताया कि हत्या की वजह स्मैक पीने को लेकर हुआ विवाद था।


मोहम्मद मुख्तार ने पिंटू राम से स्मैक के लिए पैसे मांगे लेकिन पिंटू ने पैसे देने से मना कर दिया इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और पहले से नशे की हालत में मौजूद मुख्तार ने ट्रक में रखे लोहे के रॉड और सब्जी काटने वाले चाकू से पिंटू पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया था पुलिस लगातार तकनीकी जांच व मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करती रही और घटना के चार दिन बाद सबौर पुलिस ने खलासी मोहम्मद मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में एक नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया गया है।