बभनगामा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
बिहारीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बभनगामा निवासी योगेंद्र रजक के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान पूनम देवी, पति योगेंद्र रजक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी का पति योगेंद्र रजक पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और उसके नेटवर्क के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इनपुट मिल रहा था कि बभनगामा बाजार में आरोपी परिवार लंबे समय से स्मैक सप्लाई का नेटवर्क चला रहा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूर्व में स्मैक मामले में फरार चल रहे मुकेश कुमार (पिता– योगेंद्र रजक) को भी घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।