Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पटना एयरपोर्ट के पास दो फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, आईकार्ड से लेकर बाइक.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 5, 2025

BIHAR:पटना एयरपोर्ट के पास दो फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, आईकार्ड से लेकर बाइक..

पटना एयरपोर्ट के पास दो व्यक्तियों को सीबीआई (CBI) के फर्जी अधिकारी बनकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के गले में सीबीआई का फर्जी पहचान पत्र (आईकार्ड) लटका हुआ था।

इसके अलावा, आरोपियों की मोटरसाइकिल पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी का फर्जी लोगो लगा हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) का अधिकारी बताकर एयरपोर्ट के आसपास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की पहचान की और उनकी तलाशी ली। जांच के दौरान आरोपियों के पास से सीबीआई का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

एसडीपीओ 1 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की छानबीन की जा रही है कि वे एयरपोर्ट के आसपास किस उद्देश्य से घूम रहे थे और क्या उनकी कोई आपराधिक गतिविधि थी।

पुलिस के अनुसार, फर्जी पहचान पत्र और बाइक पर लगे फर्जी लोगो से यह साफ हो गया कि आरोपियों ने जानबूझकर सीबीआई का नाम लेकर लोगों को धोखा देने का प्रयास किया था। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है, यह जानने के लिए कि वे इस धोखाधड़ी के पीछे किस मकसद से काम कर रहे थे।