Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 16, 2025

BIHAR:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन जब्त

हेडलाइन:
गोगरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन जब्त

पूरी खबर:


खगड़िया/गोगरी। थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की रात करीब आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिशवा इलाके से 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त एक उजले रंग की चारपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

इस संबंध में गोगरी के अंचलाधिकारी (सीओ) दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की चारपहिया वाहन से गांजा की बड़ी खेप शिशवा की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए गश्ती दल को सक्रिय किया। डीएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई।

जैसे ही संदिग्ध चारपहिया वाहन शिशवा की ओर बढ़ी, पुलिस ने पीछा करते हुए शिशवा निवासी दिवाकर यादव के घर के समीप वाहन को घेर लिया। तलाशी के दौरान वाहन से बोरी में रखे करीब 44.350 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि बरामद गांजा शिशवा निवासी दीनबंधु यादव का है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीनबंधु यादव समेत दो अन्य गांजा तस्करों और चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।