Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस अब 24 घंटे में मिलेगा, परिवहन मंत्री का बड़ा आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 17, 2025

BIHAR:बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस अब 24 घंटे में मिलेगा, परिवहन मंत्री का बड़ा आदेश

हेडलाइन :
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस अब 24 घंटे में मिलेगा, परिवहन मंत्री का बड़ा आदेश
पूरी खबर :
पटना। बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले योग्य आवेदकों को महज 24 घंटे के भीतर चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। यह निर्देश परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए हैं।

परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी तक चयनित एजेंसी द्वारा डीएल जारी करने में एक सप्ताह से लेकर 10 दिन तक का समय लगाया जा रहा था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह निर्णय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने संबंधित एजेंसी को सभी जिलों में चिप-रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) की प्रिंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रत्येक जिले में कम से कम 90 दिनों के लिए कार्ड प्रिंटिंग से संबंधित सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे। यदि एजेंसी इस व्यवस्था में कोताही बरतती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा डीएल आवेदन
राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे अधिक आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से प्राप्त हो रहे हैं। यहां प्रतिमाह 55 हजार से अधिक आवेदन जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) को मिल रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 16 दिसंबर को कुल 1,840 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सबसे अधिक 234 आवेदन मुजफ्फरपुर से आए।

इसके बाद 163 आवेदन पटना से, 88 गोपालगंज से और 87-87 आवेदन समस्तीपुर व भागलपुर जिले से प्राप्त हुए हैं। परिवहन मंत्री ने सभी जिलों के डीटीओ को निर्देश दिया है कि डीएल निर्गत करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा किया जाए।

ऑनलाइन होती है डीएल बनवाने की प्रक्रिया
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक परिवहन मंत्रालय के सारथी पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब लोगों को डीएल के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें तय समय में लाइसेंस मिल सकेगा।