Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा: अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, राजस्व कर्मचारी 5 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 16, 2025

सहरसा: अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, राजस्व कर्मचारी 5 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

हेडलाइन:
सहरसा के पतरघट अंचल कार्यालय में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, राजस्व कर्मचारी 5 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


पूरी खबर:
सहरसा जिले के पतरघट अंचल कार्यालय में मंगलवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पटना से आई निगरानी विभाग की नौ सदस्यीय टीम ने की। मामले की जानकारी निगरानी विभाग, पटना के डीएसपी मिथलेश कुमार ने सहरसा स्थित सर्किट हाउस में मीडिया को दी।

डीएसपी मिथलेश कुमार ने बताया कि पतरघट प्रखंड की धबौली पंचायत निवासी रणबहादुर सिंह ने 4 दिसंबर को निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उन्होंने अपनी जमीन के जमाबंदी सुधार (परिमार्जन) के लिए पतरघट अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार खेसरा पंजी में सुधार के नाम पर लगातार टालमटोल कर रहे थे और इसके बदले 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार मंगलवार को निगरानी टीम पतरघट अंचल कार्यालय पहुंची। जैसे ही राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में स्वीकार किए, टीम ने उसे मौके पर ही रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी को पतरघट अंचल कार्यालय से सहरसा सर्किट हाउस ले आई, जहां उससे पूछताछ की गई। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे पटना ले जाया जाएगा।

पीड़ित जमीन मालिक रणबहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग आठ महीने पहले अपनी जमाबंदी में खाता संख्या में नाम सुधार के लिए आवेदन किया था, लेकिन परिमार्जन के नाम पर उन्हें लगातार टाला जा रहा था। अंततः राजस्व कर्मचारी ने उनसे 5 हजार रुपये की मांग की, जिसके बाद उन्होंने निगरानी विभाग से संपर्क किया।

इस कार्रवाई के बाद पतरघट अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। यह घटना एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है और निगरानी विभाग की सक्रियता को दर्शाती है।