Kosi Live-कोशी लाइव Tejashwi Yadav Birthday: मधेपुरा के मल्लिक बस्ती में मना तेजस्वी यादव का जन्मदिन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 9, 2025

Tejashwi Yadav Birthday: मधेपुरा के मल्लिक बस्ती में मना तेजस्वी यादव का जन्मदिन

मधेपुरा के मल्लिक बस्ती में मना तेजस्वी यादव का जन्मदिन...

मधेपुरा : 

इस बार के भावी मुख्यमंत्री क़ो मधेपुरा के सभी सीटों पर जीत दिला कर जन्मदिन का गिफ्ट दें रहे हैं हमलोग बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी क़ो : कुमारी विनीता भारती

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती मधेपुरा नगर परिषद् अंतर्गत मल्लिक बस्ती पहुँचकर अपने नेता तेजस्वी यादव जी के जन्मदिन क़ो मनाई...

मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कही कि असली जन्मदिन तो यही है की समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों के बीच खुशियाँ बाटी जाय हम हमने अपने नेता तेजस्वी यादव के जन्मोत्सव क़ो अपने मल्लिक बस्ती में केक काटकर व बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री बाटकर मनाई है ये बच्चें बिहार के भविष्य हैं इनके जीवन में कैसे खुशहाली आएं इसके लिए लागातार हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी सड़क से लेकर सदन तक लम्बी लड़ाई लड़ रहे हैं..

बिहार में 14 नवंबर क़ो रोजगार वाली सरकार आ रही है जिसमें पढ़ाई - कमाई - सिंचाई ओर करवाई होंगी..

बिहार के अब हर गरीब परिवार में जहाँ सरकारी नौकरी नहीं है वहाँ 14 नवंबर क़ो तेजस्वी यादव जी के सरकार बनने के साथ ही रोजगार की शुरुआत होंगी हर माँ बहन के खाते में हर महीने 2500 रूपया आएंगी हर हाथ तरक्की होंगी हर घर खुशहाली आएंगी ज़ब अपना तेजस्वी यादव का सरकार बनेगी..

आज मधेपुरा की समाजवादी धरती पर मानो एक अलग की उत्साह है आज तेजस्वी यादव जी के जन्मदिवस पर हर लोग उन्हें बधाई व भावी मुख्यमंत्री क़ो जन्मदिन पर यह शुभकामनाएं दें रहे हैं की जल्दी ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे ओर बिहार का कल्याण करेंगे...

मौके पर बच्चों क़ो मिठाई - टॉफी भी बाटा गया सभी तेजस्वी यादव जी के जन्मदिन के मौके पर उनके लम्बी आयु की कामना किये ओर उन्हें बधाई दिए....