Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:SSB की बड़ीे कार्रवाई:4 लाख नेपाली रुपये संग युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 27, 2025

SUPAUL:SSB की बड़ीे कार्रवाई:4 लाख नेपाली रुपये संग युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

हेडलाइन:
एसएसबी की बड़ी कार्रवाई: नेपाल से 4 लाख नेपाली रुपये संग युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

समाचार:


वीरपुर। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में तैनात 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। सीमा चौकी भीमनगर की टीम ने गश्ती और चेकिंग के दौरान 04 लाख नेपाली रुपये के साथ एक युवक को पकड़ा है।

कमांडेंट जे.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में नेपाली मुद्रा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर सीमा चौकी सतना के जिम्मेदारी क्षेत्र में विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक (संख्या- बीआर 50 जे 4749) नेपाल से भारत की ओर आती दिखी। रोककर पूछताछ में चालक ने अपना नाम किशोर कुमार साह, ग्राम श्रीपुर, जिला सुनसरी (नेपाल) बताया।

चेकिंग में उसके पास से 04 लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए। युवक राशि से जुड़े किसी वैध दस्तावेज को पेश नहीं कर सका और न ही उसके पास कोई संतोषजनक जवाब था। इसके बाद एसएसबी टीम ने रुपये और बाइक जब्त कर ली। वहीं आरोपी को आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए थाना भीमनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह कार्रवाई एसएसबी के मुख्य आरक्षी (सामान्य) जेरमिया व अन्य बलकर्मियों की मौजूदगी में की गई। एसएसबी का कहना है कि सीमा पर हर तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए अभियान और भी सख्त किया जाएगा।