किशनपुर में 196 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक से हो रही थी तस्करी
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर नौआबाखर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो बाइक पर लदे 14 कार्टून से 196 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान —
1️⃣ संजय कुमार — निवासी नौआबाखर, वार्ड संख्या 07
2️⃣ आदर्श कुमार — निवासी सखुआ, वार्ड संख्या 04, थाना पिपरा
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कफ सिरप तस्करी के पीछे जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।