पूर्णिया: विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, लक्जरी कार के साथ मधेपुरा जिला का तस्कर गिरफ्तार
केनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की भारी खेप के साथ एक शराब तस्कर को दबोच लिया। यह कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे थाना क्षेत्र के समीप की गई।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की कुल 346.77 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही शराब ढुलाई में उपयोग की जा रही पंच लग्जरी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-06-DC-8392) को भी जब्त कर लिया गया।
तस्कर की पहचान
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान –
➡️ मो. दिलसान, पिता – मो. मुर्शिद
निवासी – झिकटिया, थाना सिंहेश्वर, जिला मधेपुरा
अभियान इस प्रकार हुआ सफल
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड होकर केनगर होते हुए बनमनखी की ओर जाने वाली है।
इसके बाद पुलिस टीम बनाकर बनभाग चौक से केनगर चौक तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
थाना के पास जब उजले रंग की पंच कार को रोका गया तो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेजा जाएगा।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।