राजद नगर अध्यक्ष के बेटे की संदिग्ध मौत, पांच नामजद व पांच अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव वार्ड संख्या 12 में रविवार की सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। राजद के नगर अध्यक्ष के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां नूतन देवी के बयान पर पुलिस ने पांच नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने इस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया है।
मृतक की मां ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि रविवार सुबह जब वह नींद से जागी तो देखा कि उसके बेटे प्रीतम के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और वह कमरे में नहीं था। जब वह अपने घर के पीछे की ओर जाने लगी तो देखा कि गांव के ही पांच लोग और पांच अज्ञात लोग, जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा था, प्रीतम को पकड़कर पीछे की ओर ले जा रहे थे।
जैसे ही उन लोगों की नजर प्रीतम की मां पर पड़ी, सभी आरोपी प्रीतम को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग और परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि प्रीतम के नाक से खून निकल रहा था।
घायल अवस्था में परिजन उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की मां नूतन देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रीतम की इन्हीं आरोपितों से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। तब आरोपितों ने धमकी दी थी कि “जब तक खून नहीं करेंगे, चैन से नहीं रहेंगे।”
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है।