इंटरनेट मीडिया पर चुनावी पोस्ट डालने वाले प्रखंड शिक्षक पर कार्रवाई, डीईओ ने दी विभागीय जांच की अनुशंसा
सहरसा। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर चुनाव से संबंधित पोस्ट डालने के आरोप में प्रशासन ने एक प्रखंड शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कहरा प्रखंड के बलहा-गढ़िया मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक शैलेश कुमार झा से जुड़ा है। उनके खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर चुनावी प्रचार से संबंधित पोस्ट करने की शिकायत मिली थी।
शिकायत की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी स्तर से कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) हेमचंद्र ने कहरा प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सह सदस्य सचिव, प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई को पत्र लिखकर शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
डीईओ द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित शिक्षक ने इंटरनेट मीडिया पर चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट की है, जो एक सरकारी सेवक आचार नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। इसलिए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के तहत शैलेश कुमार झा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
डीईओ के इस पत्र के बाद विभाग ने शिक्षक पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना के बाद अन्य शिक्षकों और कर्मियों को भी चुनावी अवधि में सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।