Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:ससुरालवालों ने दामाद को चूहे मारने की दवा पिलाई, 10 लाख की मांग को लेकर दी गई जान से मारने की धमकी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 10, 2025

MADHEPURA:ससुरालवालों ने दामाद को चूहे मारने की दवा पिलाई, 10 लाख की मांग को लेकर दी गई जान से मारने की धमकी

ससुरालवालों ने दामाद को चूहे मारने की दवा पिलाई, 10 लाख की मांग को लेकर दी गई जान से मारने की धमकी

सिंहेश्वर (मधेपुरा)। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-11, गौरीपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद को चूहे मारने की दवा खिलाकर हत्या की कोशिश की। इस मामले में पीड़ित की मां गुड़िया देवी, पति मनोज पासवान की पत्नी, ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर दामाद रोहित कुमार की पत्नी और ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आवेदन में गुड़िया देवी ने बताया कि शुक्रवार को उनके पुत्र रोहित कुमार को ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने घर बुलाया और कहा कि उसकी पत्नी सोनी कुमारी अब उसके साथ नहीं रहेगी। इस दौरान 10 लाख रुपये की मांग की गई। जब रोहित ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया गया।

आरोप है कि इसके बाद ससुराल पक्ष की मनकी देवी, राजा भगत, अजय भगत, रबीना देवी, सोनू कुमार, मोनू कुमार, रूबी देवी, मनीष कुमार और साहिल कुमार ने मिलकर रोहित को खत्म करने की साजिश रची। बताया गया कि इससे पहले भी सोनी की शादी नीतीश नामक व्यक्ति से करवाई गई थी और उसके पैसे व जमीन हड़प लिए गए थे।

पीड़ित रोहित कुमार, जो वर्तमान में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा में इलाजरत है, ने बताया कि जब उसने ससुराल में पानी मांगा, तो उसे चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी गई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, और ससुरालवालों ने उसे घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसे होश आया।

इस मामले पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज भेजकर पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।