हेडलाइन:
सहरसा जंक्शन पर नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार: पासपोर्ट-वीज़ा नहीं मिला, ड्रग्स स्मगलिंग की आशंका; दिल्ली-मुंबई पुलिस से संपर्क
पूरी खबर:
सहरसा। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध नाइजीरियन नागरिक को सहरसा जंक्शन पर गिरफ्तार किया है। उसके पास से न पासपोर्ट मिला, न वीज़ा और न ही यात्रा टिकट। इस संदिग्ध गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स स्मगलिंग की आशंका गहराई है। मामले में रेलवे पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। बनमनखी और पूर्णिया के तस्करी नेटवर्क से इसके कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
टीटीई की सतर्कता से खुला मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:15 बजे कोसी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीई तेज नारायण ने चेकिंग के दौरान एक विदेशी को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। उन्होंने तत्काल RPF को मेमो देकर सूचना दी। RPF इंस्पेक्टर धनंजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्री से पूछताछ की।
पहचान बताई, पर कोई दस्तावेज नहीं
विदेशी व्यक्ति ने अपना नाम —
अब्राहम (45), पिता – अमेड, निवासी: इसाला, मबानो, एलजीए, राज्य इमो, नाइजीरिया
बताया। उसने कहा कि वह वर्ष 2013 से नवी मुंबई के खारघर सेक्टर 35 में रहकर संगीतकार का काम करता है। उसने दावा किया कि वह मुंबई से पटना और फिर मित्र से मिलने पूर्णिया जिले के चंपानगर जा रहा था।
लेकिन जांच के दौरान वह पासपोर्ट, वीज़ा, पहचान पत्र, टिकट और यहां तक कि पैसों का भी कोई वैध प्रमाण नहीं दिखा सका। उसने कहा कि पटना में उसका बैग व सभी दस्तावेज खो गए।
जांच के लिए RPF पोस्ट लाया गया
RPF ने उसके पास मिले एक पिठू बैग और सैमसंग मोबाइल को जब्त करते हुए उसे आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सौंप दिया। गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया टीटीई की मौजूदगी में की गई।
ड्रग्स स्मगलिंग की भी आशंका
रेल पुलिस को प्रारंभिक जांच में शक है कि आरोपी किसी ड्रग रैकेट से जुड़ा हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दिल्ली-मुंबई पुलिस से भी किया गया संपर्क
विदेशी नागरिक की गतिविधियों की जांच के लिए दिल्ली और मुंबई पुलिस से संपर्क साधा गया है। पिछले रिकॉर्ड और कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।
IB और क्राइम ब्रांच भी सक्रिय
सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो और क्राइम ब्रांच की टीम सहरसा पहुंचकर पूछताछ में जुट गई है। जिला पुलिस अधिकारी भी जंक्शन पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।
खबर लिखे जाने तक विदेशी से लगातार पूछताछ जारी थी और पुलिस नेटवर्क की गहराई तक जांच में लगी हुई है।