सौरबाजार में गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा, चालक फरार — बाल-बाल बचे लोग
सहरसा। सौरबाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली सड़क पर आर.के. चिमनी के समीप गिट्टी लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार ट्रक खैरा गांव की ओर से सौरबाजार की तरफ आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो को बचाने के प्रयास में ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में धुत था और नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार हो रही हैं। वहीं पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।