Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:सहरसा से सुपौल अब सिर्फ 20 मिनट! 551 करोड़ की लागत से तैयार 39 किमी फोरलेन सड़क, जल्द हैंडओवर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 27, 2025

BIHAR:सहरसा से सुपौल अब सिर्फ 20 मिनट! 551 करोड़ की लागत से तैयार 39 किमी फोरलेन सड़क, जल्द हैंडओवर

सहरसा से सुपौल अब सिर्फ 20 मिनट! 551 करोड़ की लागत से तैयार 39 किमी फोरलेन सड़क, जल्द हैंडओवर


---

सहरसा। सहरसा से सुपौल की दूरी अब पलक झपकते ही तय होने लगी है। बकौर–परसरमा होते हुए बनगांव से महिषी तक लगभग 39 किलोमीटर लंबी एनएच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। चमचमाती सड़कों ने यात्रियों को जाम की परेशानी से मुक्ति दिला दी है और अब इस मार्ग को पार करने में लोगों को सिर्फ 20 मिनट का समय लग रहा है।

एनएच निर्माण कंपनी द्वारा सड़क को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। एनएचएआई ने इस परियोजना की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की थी, लेकिन निर्माण कंपनी ने लक्ष्य से पहले ही काम पूरा कर लिया है। अब जल्द ही सभी औपचारिकताओं के बाद विभाग को सड़क हैंडओवर कर दिया जाएगा।

वर्ष 2023 में धारिवाल कंपनी को इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का जिम्मा मिला था। 551 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई यह सड़क आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कंपनी ने दिन-रात काम कर निर्धारित समयसीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने में सफलता हासिल की है।

फोरलेन सड़क पर दो बड़े ओवरब्रिज, 10 बड़े अंडरपास और सात छोटे अंडरपास बनाए गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह सुचारू रहेगा। आबादी वाले इलाकों में सर्विस रोड भी तैयार कर दी गई है ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो। साथ ही ट्रक एवं भारी वाहनों के लिए जगह-जगह अतिरिक्त पार्किंग स्पेस भी उपलब्ध कराया गया है।

इस फोरलेन के शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सहरसा-सुपौल के बीच आवागमन जहां आसान हो गया है, वहीं व्यापार और आपातकालीन सेवाओं में भी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह सड़क परियोजना कोसी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।