सहरसा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनवर्षा राज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विराटपुर बसबिट्टी वार्ड नंबर-11 में छापेमारी कर एक देशी कट्टा व 03 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर 2025 की देर रात सोनवर्षा राज थाना पुलिस रात्रि गश्ती एवं छापेमारी के दौरान उक्त गांव पहुंची। इसी बीच सूचना मिली कि रौशन कुमार उर्फ रौशन यादव (पिता – विलाश यादव) नाम का वारंटी अपराधी घर में अवैध हथियार छिपाकर रखता है। पुलिस टीम जैसे ही उसके घर पहुंची, आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी पहचान रौशन कुमार के रूप में ही की।
इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में कमरे के पलंग के नीचे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बरामद हथियारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना को लेकर सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 223/2025, दिनांक 19.11.2025 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 25(1-बी)(ए) एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व जवान
- पु.नि. कैलाश कुमार सत्यार्थी, थानाध्यक्ष सोनवर्षा राज थाना
- पु.अनि. विवेक कुमार
- सशस्त्र बल, सोनवर्षा राज थाना
पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार और शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।