सहरसा में विदेशी शराब व प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
सहरसा। चिरैया थाना पुलिस ने बुधवार को कामास्थान वार्ड नंबर-07 निवासी गांधी कुमार (पिता– गोहल यादव) को प्रतिबंधित सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से 375 एमएल की विदेशी शराब की बोतल तथा 06 लीटर प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप (कोरेक्स) बरामद किया गया है।
बरामद माल को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ चिरैया थाना कांड संख्या- 53/2025 दिनांक 19.11.2025 दर्ज किया गया है। इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु भेजा जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में सख्ती जारी रहने और प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ अभियान लगातार चलाने की बात कही है।