Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA: बाइक न मिलने पर नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप – सभी फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 11, 2025

SAHARSA: बाइक न मिलने पर नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप – सभी फरार

सहरसा: बाइक न मिलने पर नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप – सभी फरार

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रूपम कुमारी के रूप में की गई है, जिसकी शादी कुछ माह पहले ही हुई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतका की मां निर्मला देवी ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। उनका कहना है कि शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार सबकुछ दिया था, फिर भी ससुराल वाले बार-बार मोटरसाइकिल की मांग करते रहे। जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी, तो रूपम को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

सोमवार दोपहर रूपम का शव घर के आंगन में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके खगड़िया जिले से परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने रूपम की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।

घटना के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।