Kosi Live-कोशी लाइव दिल्ली ब्लास्ट: i-20 कार के पुराने मालिक की हुई पहचान, सलमान को पुलिस ने हिरासत में लिया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 10, 2025

दिल्ली ब्लास्ट: i-20 कार के पुराने मालिक की हुई पहचान, सलमान को पुलिस ने हिरासत में लिया

दील्ली में लाल किले के पास जिस i-20 कार में धमाका हुआ उसके पुराने मालिक की पहचान हो गई है. पुलिस ने कार के पुराने मालिक सलमान को हिरासत में ले लिया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी.

अब पुलिस RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है.

शुरुआती जांच में लग रहा आतंकी हमला- सूत्र

इस बीच सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये आतंकी हमला लग रहा है. हालांकि पुख्ता तौर पर विस्फोटक की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ब्लास्ट हाइ इन्टेन्सिटी का था. इस ब्लास्ट के तार फरीदाबाद से पकड़े गए मॉड्यूल से जुड़ते हुए दिख रहे है.

डॉक्टर आदिल से भी पूछताछ

ब्लास्ट को किसी अलग तरह के विस्फोटक और केमिकल से मिलाकर बनाया गया हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियां डॉक्टर मुज़्ज़मिल और डॉक्टर आदिल से भी इस ब्लास्ट को लेकर पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसियों को लग रहा है मुज़्ज़मिल और आदिल के पकड़े जाने की ख़बर के बाद ये ब्लास्ट जल्दबाज़ी में किया गया है।