Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा: पेट्रोल पंप मैनेजर से 55 हजार रुपए, मोबाइल व चाबी की लूट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 11, 2025

मधेपुरा: पेट्रोल पंप मैनेजर से 55 हजार रुपए, मोबाइल व चाबी की लूट

मधेपुरा: पेट्रोल पंप मैनेजर से 55 हजार रुपए, मोबाइल व चाबी की लूट


मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नया बाजार के ओम फ्यूल पंप के मैनेजर उमेश कुमार मंडल सोमवार देर रात अपराधियों की लूटपाट का शिकार हो गए। हथियारबंद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए करीब 55 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, पर्स और पंप की चाबी लूट ली।

घटना रात करीब 10 बजे गोपी टोला के समीप पुल से पहले हुई, जब उमेश कुमार मंडल पंप बंद कर अपनी बाइक से मोहनपुर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।

बताया गया कि अपराधियों ने पहले उनसे बाइक की चाबी मांगी और फिर रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने हथियार के बट से हमला कर दिया और पिस्तौल उनकी कनपटी पर सटा दी। इसके बाद जेब में रखे रुपए और अन्य सामान लूटकर अपराधी बिहारीगंज की दिशा में फरार हो गए।

शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मोहनपुर काली स्थान के पास उमेश कुमार के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पंप की चाबी बरामद की।

इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।