Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA: कोरेक्स की बड़ी खेप बरामद: 5457 बोतल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार; पिकअप व कार भी सीज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 29, 2025

SAHARSA: कोरेक्स की बड़ी खेप बरामद: 5457 बोतल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार; पिकअप व कार भी सीज

सहरसा में कोरेक्स की बड़ी खेप बरामद: 5457 बोतल जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार; पिकअप व कार भी सीज

पूरी खबर:
सहरसा जिला के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एक परिसर में खड़ी पिकअप वैन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप (कोरेक्स) से भरे कार्टन बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है तथा एक कार को भी जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बिहरा पुलिस को इनपुट मिला था कि बेला गांव में कोरेक्स की बड़ी खेप लायी गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को आता देख तस्कर पिकअप वैन छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में कोरेक्स लदा पाया गया। इस दौरान समीप खड़ी एक कार में बैठे तीन युवक फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके से दबोच लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्जुन राय के परिसर में खड़ी पिकअप वैन से प्रतिबंधित कफ सीरप से भरे कुल 39 कार्टन के साथ 35 कार्टन पानी की बोतल भी बरामद की गई है। बरामद कफ सीरप की कुल संख्या 5457 बताई गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना निवासी सोनू राम, जहानाबाद निवासी बिक्की कुमार और महिषी के नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले में सप्लाई नेटवर्क का भी पता लगा कर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।