Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:बाइक सवार को बचाने में ट्रक-कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 17, 2025

PURNEA:बाइक सवार को बचाने में ट्रक-कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

हेडलाइन:
बाइक सवार को बचाने में ट्रक-कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल


पूरी खबर:
धमदाहा (पूर्णिया)। सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती काली मंदिर के पास स्टेट हाईवे-77 पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक और कंटेनर आमने-सामने भिड़ गए, जिससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ।

तेज टक्कर से ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कंटेनर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को तुरंत पूर्णिया अस्पताल भेजा।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कंटेनर महाराष्ट्र से नेपाल की ओर जा रहा था, वहीं ट्रक बालू लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था। अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के दौरान चालक अपना नियंत्रण खो बैठे और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।