Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:खाते में 10 हजार रुपये नहीं मिलने पर जीविका दीदियों का हंगामा, कहा– वर्षों से काम कर रहे, फिर भी वंचित; अधिकारी ने दिया आश्वासन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 17, 2025

MADHEPURA:खाते में 10 हजार रुपये नहीं मिलने पर जीविका दीदियों का हंगामा, कहा– वर्षों से काम कर रहे, फिर भी वंचित; अधिकारी ने दिया आश्वासन

हेडलाइन:
खाते में 10 हजार रुपये नहीं मिलने पर जीविका दीदियों का हंगामा, कहा– वर्षों से काम कर रहे, फिर भी वंचित; अधिकारी ने दिया आश्वासन

पूरी खबर:
पुरैनी (मधेपुरा)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंचने से नाराज़ महिलाओं ने सोमवार को जीविका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। सपरदह पंचायत की सीमा देवी, चुनचुन देवी, बीना देवी, नीतू देवी, डोली देवी, अंजली देवी, पूजा देवी, कविता देवी, मोनिका देवी, प्रीति कुमारी, रूपम कुमारी, पूजा कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदी देवीदास टोला स्थित कार्यालय पहुंची और विभागीय उदासीनता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आक्रोशित दीदियों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर को सभी दस्तावेज जमा कर आवेदन दे दिया गया था। इसके बावजूद आज तक उनके खाते में राशि नहीं आई। जबकि कई नई जुड़ी हुई महिलाओं को राशि मिल भी चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीविका सीएम और सीसी से पूछने पर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता, हमेशा टालमटोल किया जाता है।

मामले को गंभीर बताते हुए जीविका दीदियों ने बीडीओ एवं जीविका बीपीएम को आवेदन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

इस संबंध में जीविका बीपीएम संजीत कुमार ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सकारात्मक तरीके से कार्य किया जा रहा है और जल्द ही राशि उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। वहीं बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की जानकारी अब प्राप्त हुई है। आवेदन मिलने के बाद निश्चित रूप से इसे प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई की जाएगी।