नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी सह प्रवक्ता चंद्र भूषण यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार नशे के कारोबार करने वाले संगठित गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के द्वारा काठमांडू को केंद्र बनाकर ब्राउन शुगर का कारोबार नेपाल और भारतीय क्षेत्र में किया जा रहा था। जिसे सूचना के आधार पर 957 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी सह प्रवक्ता चंद्रभूषण यादव के अनुसार नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि एक भारतीय नंबर के स्कॉर्पियो से कुछ ब्राउन शुगर के कारोबारी आने वाले हैं। सूचना के आधार पर सप्तरी जिले के राजबिराज नगरपालिका वार्ड संख्या 6 के 39 वर्षीय रवि आनंद देव के रुम पर छापेमारी की गई,जहां 272 ग्राम ब्राउन शुगर को बरामद किया गया। इसके निशानदेही पर जोगबनी के दक्षिण महेश्वरी निवासी 23 वर्षीय राजा कुमार और स्वास्तिक नगर जोगबनी निवासी देवेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भारतीय नंबर प्लेट बीआर07बीई 9973 स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार इन लोगो के द्वारा सप्तरी निवासी रवि आनंद देव द्वारा ब्राउन शुगर की खरीददारी की बात कही गई है।
इन लोगो के निशानदेही पर मोरंग जिले के पथरी शनिश्चरे वार्ड संख्या 8 निवासी 29 वर्षीय पुष्पा मगर को भी गिरफ्तार किया गया,जिसके पास से 93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार इन लोगो ने बताया है कि इस कारोबार के लिए किराया पर अलग अलग वाहन को लेकर नेपाल आते थे। बरामद स्कॉर्पियो भी किराये की होने की बात कही गई है। प्रवक्ता यादव के अनुसार सभी बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है। कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जा रही हैं।