पूर्णिया। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सरसी थाना क्षेत्र के सरसी गांव से कुख्यात बदमाश पुंकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात पुंकेश सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुंकेश सिंह पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किन लोगों के संपर्क में था और चुनाव के दौरान कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा था।
एसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है और असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुंकेश सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।