Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA: पुलिस की कार्रवाई: 2.8 लीटर कोडीनयुक्त सिरप के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, October 31, 2025

PURNEA: पुलिस की कार्रवाई: 2.8 लीटर कोडीनयुक्त सिरप के साथ एक गिरफ्तार

केनगर पुलिस की कार्रवाई: 2.8 लीटर कोडीनयुक्त सिरप के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में केनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 2.8 लीटर कोडीनयुक्त नशीला सिरप के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलेभर में सघन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह सिरप कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।