मधेपुरा में महिला सफाई कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती – पुलिस जांच में जुटी
---
पूरी खबर :
मधेपुरा : मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के आनंद बिहार मोहल्ला स्थित मलिक टोला वार्ड नंबर-2 में बुधवार देर रात एक बड़ी आपराधिक वारदात घटी। मधेपुरा सदर अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत चंदन देवी को घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दहशत में बाहर निकले। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि चंदन देवी जमीन पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ी थीं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में घायल महिला के देवर शंभू मलिक ने बताया,
> “गोली की आवाज सुनते ही हम बाहर आए और देखा कि भाभी बेहोश पड़ी थीं। बगल के लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल लाया गया।”
चंदन देवी, शंकर मलिक की पत्नी हैं और रोज की तरह अस्पताल से काम कर देर रात घर लौट रही थीं, उसी दौरान अपराधियों ने निशाना बनाया।
वहीं, मामले पर कार्रवाई करते हुए सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और जांच शुरू कर दी। मधेपुरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि
> “अज्ञात अपराधियों द्वारा महिला सफाई कर्मी को गोली मारी गई है। मामले की जांच जारी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की मंशा और कारणों की भी पड़ताल कर रही है।