Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में नेक्सॉन कार से 1200 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 27, 2025

सुपौल में नेक्सॉन कार से 1200 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार

सुपौल में नेक्सॉन कार से 1200 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार

सुपौल: भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनएच-27 पर झाझा के पास एक नेक्सॉन कार से 1200 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसी महासेतु की ओर से एक संदिग्ध कार भारी मात्रा में अवैध सामान लेकर आ रही है।

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर उसे झाझा के समीप रोक लिया गया। तलाशी में कार से प्लास्टिक के छह बोरों में भरी कुल 1200 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गई। प्रत्येक बोतल की कीमत लगभग 164 रुपये बताई जा रही है।

चालक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके से कार चालक ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह तस्करी नेटवर्क के बारे में पुलिस को ठोस जानकारी नहीं दे सका। फिलहाल आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है।

कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को थाने लाया और उसके खिलाफ भपटियाही थाना कांड संख्या 232/25 के तहत केस दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

बड़े तस्करी गिरोह के होने की आशंका

पुलिस का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर कफ सिरप की खेप किसी संगठित तस्कर गिरोह से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

थानाध्यक्ष संजय दास

अपर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी

एसआई बलदेव राम

पीटीसी विकास कुमार

धर्मेंद्र कुमार

वाहन चालक सचिन कुमार


पुलिस ने इस सफलता को अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि जिले में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।