पूर्णिया के धमदाहा में ऑटो-ट्रक की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर
शादी समारोह से लौट रही थी ऑटो; ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार
पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे युवकों से भरी ऑटो की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा धमदाहा घाट के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ।
मृतकों की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के रामपुर आदी वार्ड-1 निवासी मो. इसराफिल के पुत्र मो. मासूम (28) और मो. शमीम के पुत्र मो. चांद (16) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक मो. मुमताज (25), पिता मो. यूनिस, का इलाज GMCH पूर्णिया में चल रहा है।
---
ऑटो के उड़े परखच्चे, मशीन से काटकर निकाले गए शव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने मशीन की मदद से ऑटो को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। ड्राइविंग सीट पर बैठे मो. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मो. चांद ने GMCH में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
---
शादी से लौट रहे थे तीनों
मो. मुमताज के अनुसार, तीनों बुधवार रात धमदाहा स्थित दरगाहा गांव में रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आए थे। उसी समारोह से लौटते समय यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
---
ट्रक जब्त, चालक की तलाश में पुलिस
धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।