मधेपुरा: अपराध की बड़ी साजिश नाकाम, तीन शातिर अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मधेपुरा। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में रतवारा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर 2025 को रतवारा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी कांड के अभियुक्त अपने दो साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष रतवारा अपने दल-बल के साथ रवाना हुए और ग्राम लक्ष्मीपुर वासा वार्ड संख्या-05 में फुलचंद मंडल पिता महेन्द्र मंडल के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि फुलचंद मंडल अपने दो अन्य साथियों इंदल कुमार और संदीप मंडल के साथ बैठकर किसी अपराध की योजना बना रहा था। पुलिस टीम को देखते ही तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें खदेड़कर मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान फुलचंद मंडल और इंदल कुमार के पास से एक-एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया, जबकि संदीप मंडल के पास से एक देशी मास्केट मिला। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां उनके खिलाफ रतवारा थाना कांड संख्या-57/25, दिनांक 10.11.2025, धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण इस प्रकार है –
- फुलचंद मंडल, पिता महेन्द्र मंडल, निवासी लक्ष्मीपुर वासा, थाना रतवारा, जिला मधेपुरा।
- इंदल कुमार, पिता पलटु मंडल, निवासी अजमेरीपुर वासा, थाना रतवारा, जिला मधेपुरा।
- संदीप मंडल, पिता अजय मंडल, निवासी अजमेरीपुर वासा, थाना रतवारा, जिला मधेपुरा।
बरामद सामग्री:
- देशी कट्टा – 02
- देशी मास्केट – 01
- खोखा – 01
- मोबाइल – 03
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में गश्ती और वाहन जांच अभियान और तेज किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।