मधेपुरा: विशेष अभियान में 3.774 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त
मधेपुरा पुलिस ने अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सघन वाहन जांच के दौरान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में 03 किलो 774 ग्राम गांजा बरामद किया गया और दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना शुक्रवार (15 नवंबर 2025) शाम करीब 5:45 बजे की है। पुलिस टीम हरिहर साहा कॉलेज, उदाकिशुनगंज के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान –
1️⃣ प्रेम कुमार उर्फ पवन (उम्र लगभग 28 वर्ष) पिता – सुनील मंडल
2️⃣ अमिषेक कुमार (उम्र लगभग 19 वर्ष) पिता – सुनील मंडल
दोनों निवासी – करौती वार्ड संख्या-13, थाना उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा
बरामद सामान –
- 3 किलो 774 ग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रुपये)
- होंडा मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर – BR-07-5380)
- दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन
मामला दर्ज
अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने, बेचने एवं परिवहन करने के आरोप में उदाकिशुनगंज थाना में कांड संख्या – 391/2025, दिनांक – 15.11.2025,
धारा – 08/20(b)(ii)/25 NDPS Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में शामिल –
- पु.नि.-सह-थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार
- पु.अ.नि. नीरज कुमार
- सशस्त्र बल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है तथा मामले का अनुसंधान जारी है।